आगर मालवा के मास्टर कॉलोनी स्थित बालवीर हनुमान मंदिर में महिला मंडल की ओर से आयोजित श्रीमद भागवत कथा का सोमवार को समापन हुआ। कथा वाचक बांके बिहारी महाराज ने कृष्ण-सुदामा प्रसंग के माध्यम से मित्रता का महत्व समझाया।
.
उन्होंने कहा कि सच्ची मित्रता के लिए एक-दूसरे को समझना जरूरी है। यह एक ऐसा रिश्ता है जो मनुष्य खुद बनाता है। कथावाचक ने बताया कि कृष्ण ने सुदामा की बिना कहे समझ लिया और उन्हें सब कुछ दे दिया।
समापन के दौरान आरती करते श्रद्धालु।
कथा के दौरान श्रद्धालु भावविभोर हो गए। समापन पर महाआरती के बाद कथा स्थल से विश्वेश्वर महादेव मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।