Homeमध्य प्रदेशआजाद खान सट्टा गैंग का एक और सदस्य पकड़ाया: दूसरी छत...

आजाद खान सट्टा गैंग का एक और सदस्य पकड़ाया: दूसरी छत पर कूदकर भागने की कोशिश की; पुलिस ने पकड़ा तो मोबाइल दीवार पर मारा – Guna News



पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

कैंट पुलिस ने दूसरे दिन आईपीएल सट्टेबाजों पर कार्रवाई करते हुए आजाद खान गैंग के एक और सदस्य को पकड़ा है। इससे पहले रविवार रात दो सदस्यों को गुना के एक होटल के कमरे से गिरफ्तार किया था। तीसरे आरोपी को पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है। उसके मोबाइल

.

बता दें कि रविवार रात आईपीएल सट्टे की सूचना पर कैंट थाने से पुलिस की एक टीम बायपास पर एक होटल पहुंची। उस कमरे को खुलवाकर देखा, तो कमरे में दो लड़के टीव्‍ही पर मैच देखते और बेड पर पांच मोबाइल में आईपीएल सट्टे की साइट चलती मिलीं।

दोनों लड़कों ने पूछताछ पर अपने नाम चिराग पुत्र प्रदीप जैन उम्र 22 साल और गौरव पुत्र आलोक जैन उम्र 27 साल निवासी अशोकनगर बताए। उनसे सट्टे के संबंध में पूछने पर उन्होंने अशोकनगर निवासी आईपीएल सट्टा सर्वर आजाद खान और नीरज जैन निवासी चंदेरी, राहुल जैन निवासी चंदेरी, अभिषेक यादव निवासी अशोकनगर, रवि शर्मा निवासी अशोकनगर और एजाज खान निवासी जीनघर गुना के साथ मिलकर गिरोह बनाकर आईपीएल मैचों में सट्टा खिलाना स्‍वीकार किया। पुलिस ने पांच मोबाइल और उनकी कार जब्त की थी। उनके मोबाइल में 24 लाख रुपए का हिसाब किताब मिला था। दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था।

तीसरे आरोपी को पकड़ा

मामले में फरार सट्टे के मुख्‍य सरगना आजाद खान सहित बाकी सदस्‍यों की कैंट थाना पुलिस तलाश कर रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों के द्वारा आरोपियों के छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर दबिशें दीं जा रहीं हैं।

इधर तलाश के क्रम में मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही कर पुलिस ने फरार आरोपी एजाज खान उर्फ अज्‍जू पुत्र सलीम खान निवासी जीनघर गुना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी एजाज खान के मोबाइल में 17 लाख से भी ज्यादा के आईपीएल सट्टे का हिसाब मिलने पर उसके मोबाइल को भी जब्त किया गया है।

छतों पर कूदकर भागने की कोशिश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जब एजाज को पकड़ने पहुंची, तो वह छत से दूसरी छत पर कूदकर भागने लगा। उसके पीछे ही एक आरक्षक भी छत से कूद गए और उसे पकड़ लिया। इतने में ही उसने अपना मोबाइल दीवार पर मार दिया। इससे मोबाइल की स्क्रीन चकनाचूर हो गई। उस मोबाइल में आईपीएल की आईडी खुली हुई थी। साथ ही व्हाट्सएप पर भी वह सट्टे से संबंधित चेट कर रहा था। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version