सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) की परीक्षा आज से शुरू होंगी। दसवीं और बारहवीं के छात्रों की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। 33 केंद्रों पर करीब 32 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में पहले दिन जहां दसवीं के छात्रों को अंग्र
.
सीबीएसई दसवीं के छात्रों की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक होंगी। बारहवीं के छात्रों की परीक्षा 15 फरवरी से चार अप्रैल तक करायी जाएंगी। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां हो गयी है। परीक्षा केन्द्र पर शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए बोर्ड की ओर से इंतजाम किए गए हैं। केन्द्र पर परीक्षा की निगरानी के लिए सचल दल नियुक्त किए गए हैं। छात्रों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं और सभी को उस पर दिए गए निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
सीबीएसई के सिटी कॉऑर्डिनेटर रामानंद चौहान ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। छात्रों केन्द्र पर पहुंचने के लिए समय का ध्यान रखना होगा। छात्रों को केन्द्र पर सुबह 9.15 बजे से प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। देरी होने की स्थिति में किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस स्थिति में यदि छात्र की परीक्षा छूटती है तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
यूनीफॉर्म में आएं, स्मार्टवॉच में ना फंस जाएं अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता के अनुसार केन्द्र पर स्कूल की निर्धारित यूनीफॉर्म पहनकर ही प्रवेश दिया जाएगा। छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर स्कूल यूनिफॉर्म के साथ-साथ आई-कार्ड पहनकर आना होगा। इसके साथ ही अपने प्रवेश पत्र की मूल प्रति साथ लेकर केन्द्र पर समय से पहुंचना होगा। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ईयर पॉड, ब्लूटूथ जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है। छात्र अपने साथ परीक्षा कक्ष में पारदर्शी पाउच में स्टेशनरी आइटम व पारदर्शी पानी की बोतल में पानी ले जा सकते हैं।
वायरल पर परीक्षा से हो जाएंगे छात्र डिबार सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें सभी छात्रों को सोशल मीडिया पर सतर्क रहने के लिए कहा है। बोर्ड ने स्कूलों को निर्देशित किया है छात्रों को समझा दें कि परीक्षा के दौरान अगर किसी विद्यार्थी ने प्रश्नपत्र अथवा परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह उड़ाई तो इसमें संलिप्त छात्र को परीक्षा से बैन कर दिया जाएगा। संलिप्त छात्र को वर्तमान परीक्षा से तो डिबार कर ही दिया जाएगा, अगले एक साल तक परीक्षा में बैठने से वंचित रखा जाएगा।
आंकड़ों में स्थिति
- 33 केन्द्रों पर करायी जाएंगी जनपद में सीबीएसई परीक्षा
- 18 हजार से अधिक छात्र होंगे दसवीं की परीक्षा में शामिल
- 14 हजार से अधिक छात्र देंगे बारहवीं की बोर्ड परीक्षा