Homeपंजाबआरोपी की निशानदेही पर 826 ग्राम सोने, 200 ग्राम चांदी के गहने...

आरोपी की निशानदेही पर 826 ग्राम सोने, 200 ग्राम चांदी के गहने और 2.50 लाख रुपए रिकवर – Amritsar News



भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना सिविल लाइन पुलिस ने आढ़ती के घर से ढाई करोड़ की लूट के मुख्य आरोपी को 8 महीने के बाद काबू किया है। आरोपी से 826 ग्राम सोने के गहने, 200 ग्राम चांदी के गहने और 2.50 लाख रुपए रिकवर किए गए हैं। आरोपी की पहचान बलराम सिंह उर्फ ब

.

आरोपी के खिलाफ कपूरथला, जालंधर और अमृतसर ग्रामीण में एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास और चोरी के कुल 5 मामले पहले से दर्ज हैं। बता दें कि लूट मामले में 9 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे 49 लाख रुपए, 936 ग्राम सोने-चांदी के गहने, एक कार, बाइक और एक रिवॉल्वर बरामद हो चुके हैं।

डीसीपी लॉ एंड आर्डर आलम विजय सिंह ने बताया कि कोर्ट रोड टोकरियां वाली गली में रहने वाले जीया लाल बहल, जो सब्जी मंडी वाला में आढ़त का काम करते हैं, ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 26 जून 2024 की सुबह 4:30 बजे उनकी पत्नी ने जब घर का मुख्य दरवाजा खोला, तो 4 अज्ञात युवकों ने उन्हें धक्का मारते हुए घर के अंदर ले गए और दोनों को बंधक बनाकर लूट कर वारदात को अंजाम दिया।

बदमाशों ने अलमारी से 95 लाख रुपए नकद, लगभग 3 किलो सोना, एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, एक स्कूटी और घर की अन्य चाबियां भी लेकर फरार हो गए थे। लूट के मामले में पुलिस ने पहले ही 9 आरोपियों को काबू कर लिया था। आरोपियों से लूटी गई नकदी, सोने-चांदी के गहने, वाहन और हथियार बरामद किए जा चुके हैं।

अब थाना फत्तूढींगरा, जिला कपूरथला निवासी बलराम सिंह उर्फ बल्लू को भी पकड़ लिया गया है, जो पहले से ही थाना भार्गव कैंप, जालंधर में दर्ज एक अन्य केस में कपूरथला सेंट्रल जेल में बंद था। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही बरामदगी की। लूट की वारदात आढ़ती के ड्राइवर की तालाकशुदा बेटी शिवानी ने मंगेतर के साथ मिलकर कराई थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version