देवी अहिल्या विश्वविद्यालय क्रिकेट मैदान पर विधायक ट्राफी कॉरपोरेट टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन शुरू हुआ। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और दीपेंद्र सिंह सोलंकी के साथ टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
.
टूर्नामेंट के पहले दिन 12 टीमों के बीच 6 मैच खेले गए। इनमें से टीसीएस, डीएवीवी, राकु 10, आईसीआईसीआई बैंक, यश टेक्नोलॉजी और मित्तल अप्लायंसेस की टीमें अगले दौर में पहुंच गई हैं।
अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ
उद्घाटन के दौरान डॉ. सोलंकी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि खेल में जीत-हार लगी रहती है। हार से सीख लेकर जीत की ओर बढ़ना चाहिए। यह प्रतियोगिता कॉरपोरेट क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और खेल कौशल को निखारने का अच्छा मंच प्रदान करती है।
मैच का एक दृश्य