Homeराज्य-शहरकरैरा में सड़क हादसे ने छीनी दो जिंदगियां: शिवपुरी में कोर्ट...

करैरा में सड़क हादसे ने छीनी दो जिंदगियां: शिवपुरी में कोर्ट कर्मचारी और चचेरे भाई की मौत, बहन गंभीर; रिश्तेदार के यहां जा रहे थे – Shivpuri News


शिवपुरी सड़क हादसे में कोर्ट कर्मचारी और उसके चचेरे भाई की मौत हो गई। करैरा थाना क्षेत्र के एनएच 27 महूअर पुल पर यह हादसा हुआ। रोंग साइड से आ रहे तीन पहिया लोडिंग वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

.

मृतकों की पहचान शिवपुरी न्यायालय में बाबू पद पर कार्यरत 28 वर्षीय अंकित राय और उनके 20 वर्षीय चचेरे भाई सत्यम राय के रूप में हुई है। दोनों खोड़ चौकी क्षेत्र के वीरा गांव के रहने वाले थे। हादसे में अंकित की 18 वर्षीय चचेरी बहन वैष्णवी राय गंभीर रूप से घायल हो गई।

तीनों रविवार दोपहर को एक ही बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बल्लमपुर जा रहे थे। वहां उनके रिश्तेदार के यहां कोई कार्यक्रम था। करैरा में प्राथमिक उपचार के बाद घायल वैष्णवी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

हादसे में लोडिंग वाहन भी पलट गया। करैरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version