एसडीएम सचिन शर्मा को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए स्कूली बच्चे।
हिमाचल के ऊना में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में स्कूली बच्चों ने अपनी आवाज बुलंद की है। गोकुल मोंटेसरी सीसै स्कूल नैहरियां के छात्रों ने बुधवार को अंब बाजार में विरोध रैली निकाली।
.
छात्रों ने एसडीएम सचिन शर्मा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा। इसमें आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। स्कूल की छात्रा सांची ने बताया कि हमले की खबर सुनने के बाद छात्रों ने स्कूल प्रशासन से पीएम को ज्ञापन भेजने का प्रस्ताव रखा।
बच्चों ने पीएम को सौंपा ज्ञापन
स्कूल प्रशासन ने इस पहल का स्वागत किया और सभी बच्चों के साथ रैली का आयोजन किया। ज्ञापन में बच्चों ने प्रधानमंत्री से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर लोगों के मन से भय दूर करने और देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने की अपील की है।