Homeराज्य-शहरएकता का संदेश देते हैं होली मिलन समारोह जैसे आयोजन: सिंह -...

एकता का संदेश देते हैं होली मिलन समारोह जैसे आयोजन: सिंह – Bhind News



भारत में त्यौहार सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का परिचय देते हैं। राष्ट्र निर्माण में प्रजापति समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है, उनके द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह भाईचारे का संदेश देता है। रविवार को शहर में मेला ग्राउंड के पास स्थित रामनारायण वाटिका में आ

.

प्रजापति समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में युवाओं द्वारा फूलों की होली खेली गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि होली मिलन समारोह जैसे आयोजन समाज में एकता का संदेश देते हैं। इस तरह के कार्यक्रम युवाओं में संस्कार और संस्कृति दोनों को स्थापित करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज सीधा समाज है। सभी क्षेत्र में भी इस समाज की हिस्सेदारी हो इसके लिए समाज के युवाओं को आगे आना होगा। शिक्षा, राजनीति जैसे क्षेत्र में समाज का प्रतिनिधित्व बढ़े इसके लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर प्रजापति समाज सुधार समिति के जिलाध्यक्ष राजेश प्रजापति ने कहा कि होली का त्यौहार भाईचारे का संदेश देता है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खुशी के रंग भरते हुए हमें प्रत्येक व्यक्ति को साथ में लेकर चलना होगा। इस अवसर पर व्यापारी संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी, संरक्षक लज्जाराम प्रजापति, कोषाध्यक्ष रामदास प्रजापति, महासचिव रवि प्रजापति, सचिव मीडिया प्रभारी रविरमन प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष रामनरेश प्रजापति, उपाध्यक्ष भगतराम प्रजापति, जसवंत प्रजापति, नरेंद्र प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

युवाओं ने खेली फूलों की होली, भजनों पर किया डांस रामनारायण वाटिका में आयोजित प्रजापति समाज के होली मिलन समारोह के दौरान कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने जमकर फूलों की होली खेली। इस अवसर पर युवाओं के साथ मुख्य अतिथि विधायक नरेंद्र सिंह ने भी पुष्प वर्षा करते हुए फूलों की होली खेली। आयोजन के दौरान बाहर से आए हुए भजन गायक शरद ताम्रकार, संदीप बाबा, आशीष, अमित, नितिन के द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मौजूद लोग भजन की धुन पर नाचते दिखे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version