इरफान पठान | महोबा18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महोबा के खरेला कस्बे में शराब पीने के लिए पानी न देने पर हुई मारपीट में 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के परिवार ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना मुहल्ला मानिक की है। मोहित अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान विजय अपने साथियों के साथ वहां शराब पी रहा था। विजय ने मोहित से शराब के लिए पानी मांगा। मोहित ने पानी देने से मना कर दिया। इस पर आरोपियों ने मोहित के साथ मारपीट की।
कुछ देर बाद करीब छह युवक मोहित के घर पहुंचे और फिर से मारपीट शुरू कर दी। नाती की पिटाई देख बचाने आए 75 वर्षीय रामसनेही और परिवार की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों ने बुजुर्ग को लात-घूंसों से पीटा और धमकी देकर भाग गए।
घटना के कुछ देर बाद रामसनेही की हालत बिगड़ गई। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार ने विजय सिंह, रामबाबू, बालकिशन, शिव सिंह और अरविंद सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह का कहना है कि रामसनेही पहले से बीमार थे। हालांकि, परिवार का कहना है कि वह घटना के दिन खेतों में काम करके लौटे थे और किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं थे। उनकी मौत मारपीट की वजह से हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।