Homeराज्य-शहरकटनी में बजट 2025-26 पर हुआ विशेष व्याख्यान: डॉ. सुनील त्रिपाठी...

कटनी में बजट 2025-26 पर हुआ विशेष व्याख्यान: डॉ. सुनील त्रिपाठी बोले- यह बजट मध्यम वर्ग के लिए राहतकारी – Katni News



कटनी के शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बजट 2025-26 पर विशेष व्याख्यान हुआ। प्राचार्य डॉ. एस के वाजपेई के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी नायक ने बजट की रूपरेखा प्रस्तुत की।

.

मुख्य वक्ता डॉ. सुनील त्रिपाठी ने बताया कि इस बजट का प्रमुख लक्ष्य विकसित भारत 2047 है। विकास के लिए चार प्रमुख क्षेत्रों – कृषि, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग, निवेश और निर्यात पर विशेष ध्यान दिया गया है। बजट में समावेशी विकास के लिए चार वर्गों को प्राथमिकता दी गई है। ये हैं – गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी। इसमें परमाणु ऊर्जा, उड़ान योजना और शिक्षा क्षेत्र में एआई पर विशेष जोर दिया गया है।

आठवें वेतन आयोग की घोषणा के बारे में दी जानकारी

श्रीमती लक्ष्मी नायक ने बताया कि यह बजट मध्यम वर्ग के लिए राहतकारी है। नौकरीपेशा लोगों को 12.75 लाख रुपए तक की वार्षिक आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा। उन्होंने आठवें वेतन आयोग की घोषणा, सीनियर सिटीजन और गिग वर्कर्स के लिए की गई घोषणाओं की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी और प्राध्यापक उपस्थित रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version