नेशनल हाईवे-44 पर हादसे में क्षतिग्रस्त कार।
करनाल में नेशनल हाईवे-44 पर दिल्ली से चंडीगढ़ की ओर जा रही एक क्रेटा कार सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो पिकअप से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रेटा का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर प
.
जानकारी के अनुसार दो कारों की टक्कर के दौरान पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस भी हादसे का शिकार होते होते बच गई। क्रेटा से टकराने से बचाने के लिए रोडवेज ड्राइवर ने डिवाइडर की तरफ स्टीयरिंग घुमा दिया। जिससे बस पेड़ों को तोड़ती हुई दूसरी सड़क पर पहुंच गई।
बस में सवार यात्री बाल-बाल बचे
गनीमत रही कि कोई भी सवारी चोटिल नहीं हुई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। वहीं क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवा लिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यात्रियों को दूसरी बस में रवाना किया गया
बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया और उन्हें दूसरी बस से उन्हें चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया। हालांकि बस को भी इस हादसे में नुकसान हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा जिस जगह पर हुआ, वहां एक अवैध कट बना हुआ है, जिसके कारण सड़क किनारे पिकअप खड़ी थी और यह हादसा हुआ।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करते हुए।
ड्राइवर ने बताई हादसे की वजह
रोडवेज बस के ड्राइवर कंवरपाल व कंडक्टर सुमित ने बताया कि क्रेटा चालक ने न तो कोई इंडिकेटर दिया और न ही हाथ से इशारा किया। वह अचानक ही सीधे जाकर खड़ी पिकअप से टकरा गया। उसे बचाने के चक्कर में उन्होंने बस को डिवाइडर की तरफ मोड़ दिया। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं और सभी यात्री सुरक्षित रहे।
वहीं क्रेटा में सवार चालक को गंभीर चोटें आई हैं। उसे करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना डायल-112 पर दी गई, जिसके बाद तुरंत ईआरवी मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया और वाहनों को सड़क से हटाया गया ताकि यातायात बाधित न हो। जांच अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा सड़क किनारे खड़े वाहन और अचानक दिशा परिवर्तन के चलते हुआ है।
आगे की कार्रवाई शिकायत के आधार पर की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।