Homeराज्य-शहरकश्मीर में आतंकी हमले का विरोध: सीहोर में कांग्रेस ने आतंकवाद...

कश्मीर में आतंकी हमले का विरोध: सीहोर में कांग्रेस ने आतंकवाद का पुतला फूंका, दो मिनट का मौन रखा – Sehore News


आज शाम को सीहोर में जिला कांग्रेस कमेटी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध किया। कोतवाली चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका और नारेबाजी की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हमले में मारे गए

.

कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की गई। राजीव गुजराती ने कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या सरकार की विफलता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उद्योगपतियों पर ध्यान दे रही है, लेकिन पाकिस्तान पर कोई नियंत्रण नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि पुलवामा के बाद अब पहलगाम में हुई घटना इसी का नतीजा है।

कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम में ओम वर्मा, प्रीतम दयाल चौरसिया, राजाराम बड़ेभाई, राजेंद्र वर्मा, डॉ. अनीस खान, ओमबाबा राठौर समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने सरकार से आतंकवाद और आतंकवादियों को पनाह देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version