काशी और मथुरा में होली की धूम हैं। 20 देशों से करीब 5 हजार श्रद्धालु पहुंचे हैं। हर कोई झूम रहा है। होली के गानों पर जमकर डांस कर रहे हैं। एक-दूसरे को रंग लगा रहे हैं।
.
इटली से आईं विदेशी महिला बोली- सुपर एंड सुपर। होली में मुझे काफी अच्छा लग रहा है। यह महिलाओं के लिए सेफ है। यह कलर का फेस्टिवल मेरा फेवरेट हो गया है। पोलैंड से काशी आए बॉब बोले- मजा आ गया। यह इंडिया में मेरी पहली होली है। युवान ने कहा- मेरी पहली होली है और मुझे काफी अच्छा लग रहा है।
विदेशी भी रंग में रंगे दिखे, देखें वीडियो