सरकारी प्राइमरी स्कूल की हेड शिक्षिका निशा रानी।
पंजाब के लुधियाना में सरकारी प्राइमरी स्कूल सेखेवाल की हेड शिक्षिका पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिला शिक्षा अधिकारी के बयानों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। फिलहाल हेड शिक्षिका फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
.
जिला शिक्षा अधिकारी के बयानों पर हुई FIR
थाना डाबा की पुलिस को जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आरोपी निशा रानी हैड शिक्षिका सरकारी प्राइमरी स्कूल सेखेवाल ब्लाक मांगट-2 लुधियाना-1 में तैनात है। आरोपी शिक्षिका निशा ने अपनी तैनाती दौरान 2500 से अधिक फर्जी दाखिले किए है। इस केस में विभाग ने भी गहनता से जांच की जिसके बाद ये घोटाला खुलकर सामने आया।
थाना डाबा।
शिक्षिका निशा का पिछला रिकार्ड भी विभाग चैक करवा रहा है ताकि पता चल सके कि कितने समय से इस तरह की वह गतिविधियां कर रही है।
शिक्षिका ने मिड-डे-मील ग्रांट और वर्दियों की ग्रांट में किया घोटाला
निशा ने मिड-डे-मील ग्रांट, वर्दियों की ग्रांट, छात्रों के वजीफे की ग्रांटों में घोटाला किया है। आरोपी निशा ने स्कूल के रिकार्ड से भी छेड़छाड़ की है। जांच दौरान सभी तथ्य सत्य पाए जाने के बाद आरोपी निशा के खिलाफ थाना डाबा की पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ धारा 409,420 IPC के तहत मामला दर्ज किया है।