Homeछत्तीसगढकोंडागांव स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार: रायपुर से पहुंची टीम ने CMHO...

कोंडागांव स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार: रायपुर से पहुंची टीम ने CMHO कार्यालय किया सील, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन के दस्तावेजों की जांच जारी – Kondagaon News


कोंडागांव में ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में कथित भ्रष्टाचार की जांच शुरू

कोंडागांव में ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में कथित भ्रष्टाचार की जांच शुरू हो गई है। रायपुर से आई राज्य स्तरीय जांच टीम ने बुधवार दोपहर 2 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय को सील कर दिया। कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को अंदर ही रो

.

यह कार्रवाई विधायक लता उसेंडी द्वारा विधानसभा में उठाए गए मुद्दे के बाद की गई है। उन्होंने केंद्र सरकार की राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। विभाग पर स्पोर्ट्स साइकिल और श्रृंगार दान जैसी अनावश्यक वस्तुएं खरीदने का आरोप है। कुछ कर्मचारियों पर अपने निजी वाहनों को किराए पर लगाकर नियमों का उल्लंघन करने का भी आरोप है।

कर्मचारियों से भी हो सकती है पूछताछ

जांच टीम 2021 से 2025 तक के सभी रिकॉर्ड की जांच कर रही है। विशेष रूप से ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लेखापाल और डिस्टिक प्रोग्राम मैनेजर की फाइलों की गहन जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि जांच का दायरा अन्य कर्मचारियों तक बढ़ सकता है। यह जांच अगले दो दिनों तक चलने की संभावना है।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। टीम पिछले चार घंटे से लगातार दस्तावेजों की छानबीन में जुटी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version