Homeहरियाणासोनीपत में यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई: 47 वाहन चालकों...

सोनीपत में यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई: 47 वाहन चालकों का किया चालान; पुलिस ने वसूला 47 हजार का जुर्माना – Gohana News



जीटी रोड पर गलत लेन में चल रहे भारी वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं।

सोनीपत में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को पुलिस ने 47 वाहन चालकों का चालान काटा। इस दौरान कुल 47,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।

.

पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) प्रबीना पी. के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। इसमें NH-44, KGP हाईवे, KMP, 334B और गोहाना-पानीपत नेशनल हाईवे पर विशेष नजर रखी गई। बाईं लेन में न चलने वाले 19 भारी वाहनों के चालान किए गए। साथ ही ब्लैक फिल्म का एक, ट्रिपल राइडिंग के चार और बिना हेलमेट के 23 चालान काटे गए।

पुलिस आयुक्त नाजनीन भसीन के आदेश पर यह अभियान चल रहा है। इसमें मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। डीसीपी ट्रैफिक ने स्पष्ट चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बुलेट बाइक से पटाखे बजाना, वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाना, ट्रिपल राइडिंग और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना है। पुलिस ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा में सहयोग करने की अपील की है।

इन नियमों का उल्लंघन मिला

  • ब्लैक फिल्म का 1 चालान
  • ट्रिपल राइडिंग के 4 चालान
  • बिना हेलमेट के 23 चालान, कुल 47,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

डीसीपी ट्रैफिक की चेतावनी

  • बुलेट बाइक से पटाखे बजाना
  • वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाना
  • ट्रिपल राइडिंग करना
  • बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version