Homeराज्य-शहरकोतवाली पुलिस की कार्रवाई: 7 सटोरियों को पकड़ा, 6150 रुपए जब्त;...

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई: 7 सटोरियों को पकड़ा, 6150 रुपए जब्त; सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज – Seoni News


सिवनी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार दोपहर को सट्टा लिखते 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास 6150 रुपए जब्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

.

कोतवाली थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ लोग सट्टा खिला रहे हैं। जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर दबिश दी गई।

इस दौरान लता पति धनीराम कुल्हाडे निवासी कर्वे कालोनी सिवनी, रामानंदन पिता सुरज सनोडिया निवासी ग्राम परतापुर सिवनी, गजानंद पिता गोरेलाल सोनकुवर निवासी नहर वाली रोड सिवनी, अंकित पिता अनील जैन निवासी तिलक वार्ड सिवनी, जयदीप उर्फ गोलू पिता धनश्याम सनोडिया निवासी ग्राम परतापुर, मोहित पिता कैलाश निवासी नगझर राजस्थानी ढाबा के पास सिवनी, निलेश पिता हरीशचंद्र गडेवाल निवासी आजाद वार्ड सिवनी को गिरफ्त में लिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, एप निरीक्षक ओमप्रकाश धौलपुरी, सहायक उप निरीक्षक संजय यादव, प्रधान आरक्षक सुंदर श्याम तिवारी, मनोज पाल, चन्द्रप्रकाश अडमें, आर. नीतेश राजपूत, शिवम बघेल, अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, इरफान खान, सुधीर डेहरिया, रूपेश हिंगवे, महिला आरक्षक दीपाली बघेल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version