Homeस्पोर्ट्सकौन है आईपीएल 2025 का सबसे महंगा कप्तान, इस टीम ने इतने...

कौन है आईपीएल 2025 का सबसे महंगा कप्तान, इस टीम ने इतने कम पैसे वाले को सौंपी कमान – India TV Hindi


Image Source : PTI
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच इसी सप्ताह के आखिर में शुरू हो जाएगा। इस बीच सभी टीमों ने अपने अपने कप्तान का भी ऐलान कर दिया। बाकी टीमों के कप्तान तो पहले ​से ही तय हो चुके थे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का इंतजार किया जा रहा था। अब ऐलान किया जा चुका है कि अक्षर पटेल टीम की कमान संभालेंगे। अब आपको ये भी जानना चाहिए कि इस साल जो दस खिलाड़ी अपनी अपनी टीम की कप्तानी करने वाले हैं, उसमें सबसे महंगा कप्तान कौन है। साथ ही किस टीम ने सबसे कम पैसे वाले को कमान सौंप दी है। 

ऋषभ पंत इस साल के सबसे महंगे कप्तान

इस साल के आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत को सौंपी गई है। आपको याद ही होगा कि जब नीलामी हो रही थी, तब टीम ने पंत पर 27 करोड़ की बोली लगा दी थी और सबसे बड़ी बोली लगातार उन्हें अपने पाले में करने में कामयाबी हासिल की थी। वे इस साल आईपीएल के सबसे महंगे कप्तान होने वाले हैं। इतना ही नहीं, वे अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हो चुके हैं। इससे ज्यादा बोली आज तक आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी के लिए नहीं लगी है। 

श्रेयस अय्यर पर भी पंजाब किंग्स ने लगाई है मोटी बाजी

ऋषभ पंत के अलावा आईपीएल मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर की भी खूब डिमांड रही। उनके लिए भी नीलामी के दिन काफी गहमा गहमी रही। उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था। यानी वे आईपीएल 2025 के दूसरे सबसे महंगे कप्तान हैं। पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। उन्हें इतने ही पैसे इस बार मिलेंगे। यानी वे आईपीएल 2025 के तीसरे सबसे महंगे कप्तान हैं। 

पैट कमिंस, रुतुराज गायकवाड और संजू सैमसन की बराबर सैलरी

वैसे पैट कमिंस अकेले ऐसे कप्तान नहीं हैं, जिन्हें 18 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स भी अपने कप्तान रुतुराज गायकवाड को इतने ही करोड़ रुपये देगी, उन्हें भी टीम ने रिटेन किया हुआ है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को उनकी टीम 18 करोड़ रुपये में रिटेन कर चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में अपने कप्तान की घोषणा की है, अक्षर पटेल को टीम की कमान सौंपी गई है। उन्हें टीम ने 16.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को भी इतने ही पैसों में रिटेन किया है, वे इस बार भी टीम की कप्तान करते हुए नजर आएंगे। 

अजिंक्य रहाणे को मिलेंगे केवल 1.5 करोड़ रुपये

मुंबई इंडियंस अपने कप्तान हार्दिक पांड्या पर 16.35 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। वहीं आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 करोड़ रुपये के रजत पाटीदार को अपना कप्तान बनाने का फैसला किया है। बात अगर सबसे सस्ते कप्तान की करें तो अजिंक्य रहाणे पर टीम ने इस बाद दांव खेला है। हालांकि वे काफी कम दाम में टीम को मिल गए थे। केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने केवल 1.5 करोड़ रुपये पाने वाले रहाणे को टीम की कमान सौंपी है। 

यह भी पढ़ें 

दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा ऐलान, अचानक इस खिलाड़ी को सौंपी उपकप्तानी की जिम्मेदारी

Kabaddi World Cup 2025 की होगी धमाकेदार शुरुआत, जानें भारतीय पुरुष टीम का पूरा शेड्यूल

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version