विशाल मौर्य, उन्नाव3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उन्नाव के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। इस फेरबदल में तीन इंस्पेक्टर और 18 दरोगाओं को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
इंस्पेक्टर स्तर पर हुए बदलाव में औरास इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार मिश्रा को यूपी 112 का प्रभारी बनाया गया है। यातायात प्रभारी निरीक्षक भवन सिंह मौर्य को थाना औरास का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। यूपी 112 के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह को यातायात विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दरोगा स्तर पर कई अहम बदलाव किए गए हैं। दरोगा ध्रुव सिंह परिहार को अचलगंज के नेवारना से बांगरमऊ भेजा गया है। जितेंद्र पांडे को बांगरमऊ से नेवारना चौकी का प्रभारी बनाया गया है। दिनेश कुमार को परियर से माखी थाने की पावा चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
महिला पुलिसकर्मियों में उमा अग्रवाल को एचटी थाने से कोतवाली और अर्चना शुक्ला को कोतवाली से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई में भेजा गया है। इसके अलावा कई अन्य दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। यह फेरबदल तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।