पोस्टमार्टम हाउस में घटना की जानकारी देते मृतक के परिजन
तात्याटोपे नगर निवासी बैंक कर्मी का शव गुजैनी हाईवे के पास पड़ा मिला। वह घर से दवा लाने की बात कह कर निकले थे। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हैलट लेकर पहुंची, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों के मुताबिक उनकी कई दिनों से
.
तात्याटोपे नगर निवासी श्याम बाबू ने बताया कि उनके छोटे भाई मनीष (30) रतन लाल नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात थे। परिवार में पत्नी आरती व दो बेटी खुशी (2) व मिष्ठी (5) है। श्याम बाबू के मुताबिक मनीष की कई दिनों से तबियत खराब चल रही थी।
मंगलवार दोपहर मनीष दवा लाने की बात कह कर घर से निकले थे, जिसके बाद गुजैनी हाईवे के पास पड़े मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर उन्हें हैलट अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।