Homeराज्य-शहरSGPC प्रधान बोले- हिमाचल में सिख वीरों के झंडे फाड़े: हर...

SGPC प्रधान बोले- हिमाचल में सिख वीरों के झंडे फाड़े: हर नागरिक को धार्मिक यात्रा का अधिकार, राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की – Amritsar News



SGPC के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने हिमाचल प्रदेश में सिख विरोधी गतिविधियों पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व सिख श्रद्धालुओं के वाहनों पर लगे निशान साहिब और सिख वीरों के चित्र व झंडे फाड़

.

एडवोकेट धामी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं देश हित में नहीं हैं। उन्होंने याद दिलाया कि देश की बहु-धार्मिक और बहु-जातीय संस्कृति सिखों की शहादत का परिणाम है। एसजीपीसी प्रधान ने हिमाचल सरकार और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है।

साथ ही पंजाब सरकार की चुप्पी को भी राज्य के लोगों के साथ विश्वासघात बताया। शिरोमणि कमेटी ने हिमाचल सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एडवोकेट धामी ने कहा कि हर नागरिक को अपने धर्म के मूल्यों को बनाए रखने और धार्मिक स्थलों की यात्रा का पूरा अधिकार है। उन्होंने पंजाब सरकार से भी हिमाचल में सिखों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाने की मांग की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version