सामग्री को पेटियों में जमाते केंद्राध्यक्ष।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को तीन विकासखंडों के लिए परीक्षा सामग्री वितरित की गई। आज शनिवार को बाकी विकासखंडों के लिए सामग्री वितरित की जाएगी। पढ़िए, परीक्षा की तैयारी की A टू
.
बता दें कि कक्षा 10 की बोर परीक्षा 27 फरवरी और कक्षा 12 की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होंगी। जिले में 55 परीक्षा केंद्रों पर पेपर होंगे। इसके लिए शुक्रवार से सामग्री का वितरण शुरू हुआ। शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल क्रमांक 2 से परीक्षा सामग्री वितरित की गई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर मंजूषा खत्री, DEO चंद्रशेखर सिसोदिया, क्रमांक दो के प्राचार्य एचएन जाटव, सहित स्कूल के प्राचार्य और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
गोपनीय सामग्री में ये सामान
शुक्रवार को राघौगढ़, चांचौड़ा और आरोन विकासखंड के लिए परीक्षा सामग्री का वितरण किया गया। इसमें 29 केंद्रों के लिए गोपनीय सामग्री दी गई। इस सामग्री में सील पैक प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका, छात्र उपस्थित पत्रक और निर्देशिका शामिल थी। ये सभी सामग्री केंद्र के हिसाब से एक पेटी में रखी गई और इसे सील किया गया। केंद्र अध्यक्ष ये सामग्री लेकर रवाना हुए और इन्हें संबंधित थानों में रखवाया गए।
सामग्री का मिलान करते शिक्षक
स्टेशनरी खरीदने दिए चेक
इस सामग्री के अलावा परीक्षा केंद्र पर लगने वाली सामग्री केंद्राध्यक्ष खुद खरीदेंगे। विभाग की तरफ से उन्हें अलग अलग राशि के चेक भी दिए गए हैं। केंद्रों पर छात्रों की संख्या के हिसाब से यह पैसा दिया गया है। यह पैसा स्टेशनरी सहित अन्य व्यवस्थाओं में खर्च होगा। परीक्षा के दौरान केंद्र पर पानी की व्यवस्था सहित अन्य कामों के लिए केंद्राध्यक्ष ये पैसा खर्च कर सकेंगे।
कलेक्टर प्रतिनिधि पहुंचाएंगे पेपर
केंद्र अध्यक्ष सामग्री को लेकर संबंधित थाने में जमा कराएंगे। पेपर वाले दिन कलेक्टर प्रतिनिधि इस सामग्री को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगे। कलेक्टर द्वारा नीयत प्रतिनिधि परीक्षा वाले दिन सुबह 6 बजे थाने में पहुंचेंगे। यहां से सामग्री लेकर 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगे। इसके लिए कलेक्टर प्रतिनिधि को 400 रुपए प्रति पेपर का भुगतान किया जाएगा।
28 हजार से ज्यादा स्टूडेंट देंगे परीक्षा
इस बार जिले में 28,821 छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे। इनमें कक्षा 10 में 15056 रेगुलर और 2510 प्राइवेट विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह कक्षा 12 में 9380 रेगुलर और 1876 प्राइवेट विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इस बार कक्षा 10 में 22 और कक्षा 12 में 10 दिव्यांग छात्र भी परीक्षा देंगे। इस तरह कुल 32 दिव्यांग विद्यार्थी एग्जाम में शामिल होंगे। जिन दिव्यांग छात्रों को राइटर की जरूरत होगी, वह पेपर वाले दिन ही केंद्राध्यक्ष से इसकी डिमांड कर सकेंगे।
शासकीय विद्यालय क्रमांक 2 से सामग्री वितरित की गई।
9 अति संवेदनशील केंद्र होंगे
बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 55 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनके से 9 केंद्र अति संवेदनशील हैं। 55 केंद्रों में से 35 केंद्र सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं। इसके अलावा 20 एग्जाम सेंटर प्राइवेट स्कूलों में रहेंगे। 55 में से 41 केंद्रों पर CCTV लगे हुए हैं। बाकी केंद्रों में CCTV लगाने की प्रक्रिया की जा रही है।
अति संवेदनशील केंद्रों पर रहेगी विशेष सुरक्षा
परीक्षा के लिए अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इन पर एक चार का गार्ड रहेगा। इसके अलावा प्रेक्षक(आब्जर्वर) भी नियुक्त किए गए हैं। पूरी परीक्षा के दौरान प्रेक्षक परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहेंगे। जिले के मॉडल स्कूल आरोन, मॉडल स्कूल राघौगढ़, कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल राघौगढ़, बालक उच्चतर माध्यमिक स्कूल चांचौड़ा, मॉडल स्कूल चांचौड़ा, उत्कृष्ट स्कूल बमोरी, MLB स्कूल गुना, उत्कृष्ट स्कूल गुना और शासकीय स्कूल क्रमांक -2 गुना को अति संवेदनशील केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है। इन केंद्रों पर केवल प्राइवेट स्टूडेंट्स ही एग्जाम देंगे।
सामग्री लेने के बाद रिसीविंग फॉर्म भरते शिक्षक
दो हजार से ज्यादा कर्मचारी कराएंगे परीक्षा
जिले में लगभग 2000 कर्मचारी परीक्षा कराएंगे। एक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्राध्यक्ष, एक सहायक केंद्राध्यक्ष और एक अतिरिक्त केंद्राध्यक्ष लगाए गए हैं। इसके अलावा एक कलेक्टर प्रतिनिधि, दो लिपिक की भी ड्यूटी रहेगी। वहीं हर 20 बच्चों पर एक इनविजिलेटर रहेगा। जिले में 28 हजार से ज्यादा बच्चे परीक्षा में बैठेंगे। इस हिसाब से लगभग 1450 इनविजिलेटर की ड्यूटी एग्जाम में लगाई जाएगी। वहीं उड़नदस्ते में लगाए गए अधिकारी, कर्मचारी भी रहेंगे।
केंद्राध्यक्ष को 250, इनविजिलेटर को 150 रुपए मिलेंगे
परीक्षा के लिए कर्मचारियों को मानदेय का अलग से भुगतान किया जाएगा। केंद्राध्यक्ष को(500 छात्रों तक) एक पेपर के लिए 250 रुपए का भुगतान किया जाएगा। वहीं अगर छात्र 500 से ज्यादा हैं तो 300 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इसी तरह अतिरिक्त केंद्राध्यक्ष को 220 रुपए और सहायक केंद्राध्यक्ष को 180 रुपए का भुगतान होगा। पर्यवेक्षक(इनविजिलेटर) को हर पेपर का 150 रुपए दिया जाएगा। लिपिक को 150 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा सभी को यात्रा भत्ते के नाम पर एक निश्चित राशि दी जाएगी।
DEO चंद्रशेखर सिसोदिया ने बताया कि प्रशासन ने परीक्षा के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा सामग्री केंद्रों पर पहुंचाई जा रही है। पहले दिन शुक्रवार को तीन विकासखंडों की सामग्री वितरित की गई। दूसरे दिन आज बाकी विकासखंडों के लिए परीक्षा सामग्री का वितरण किया जाएगा। सभी केंद्राध्यक्षों को सुचारू और निष्पक्ष रूप से कराने के निर्देश दिए गए हैं।
तस्वीरों में देखिए सामग्री वितरण…
पूरी सामग्री पेटी में सील बंद करने के बाद परीक्षा केंद्र का नाम लिखते कर्मचारी।
प्लास्टिक की बोरियों में सामग्री आई है।
सील बंद पैकेट में पेपर वितरित किए गए।
उत्तर पुस्तिकाओं को गिनकर वितरित करते कर्मचारी।
स्कूल में उत्तर पुस्तिकाओं का ढेर।
कक्षा 10 और 12 का टाइम टेबल