Homeहरियाणागुरुग्राम में नवरात्र पर शीतला माता मंदिर में उमड़ी भीड़: 24...

गुरुग्राम में नवरात्र पर शीतला माता मंदिर में उमड़ी भीड़: 24 घंटे खुलेगा माता का दरबार, नौ दिन में 15 लाख श्रद्धालु दर्शन करेंगे – gurugram News


गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में नवरात्र पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

गुरुग्राम में विश्व प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में चैत्र मेला चल रहा है। रविवार से शुरू हुए नवरात्र के चलते मंदिर में भीड़ उमड़ रही है। नवरात्र के पहले दिन अलसुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था और लोग लाइनों में लगकर माता के दर्शन कर

.

गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में नवरात्र पर श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए लाइन लगी है।

सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मंदिर परिसर में पुलिस के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है, साथ ही साथ प्राइवेट गार्ड भी तैनात किए गए हैं। मंदिर के सामने पार्किंग से लेकर मुख्य गेट तक पहुंचने के लिए श्रद्धालु सड़क पार करते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवान और ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त ड्यूटियां लगाई गई है। इस बार नवरात्र के दौरा 15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

देशभर से आते हैं श्रद्धालु

गुरुग्राम गांव में स्थित शीतला माता मंदिर काफी प्रसिद्ध है। वैसे तो यहां हर रोज श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला रहता है, लेकिन चैत्र मेले और नवरात्र में भारी भीड़ रहती है। नवरात्र पर देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु माता शीतला के दर्शन करने के लिए आते हैं। विदेश में रहने वाले भारतीय भी समय निकालकर माता के दर्शन को आते हैं। शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो, इसको लेकर जिला प्रशासन और श्राइन बोर्ड की ओर से तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी।

गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में नवरात्र पर श्रद्धालु लाइन में खड़े होकर मन्नत मांग रहे हैं।

श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं होगी

मंदिर के पुजारी देवानंद के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा नवरात्रि के मौके पर सभी इंतजाम कर दिए गए हैं। चैत्र नवरात्र में गर्मी होती है, ऐसे में श्रद्धालु जिस रास्ते से मां शीतला के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में आते हैं, वहां टेंट की सुविधा की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को धूप में खड़े होकर इंतजार न करना पड़े। पेयजल और पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है। मंदिर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीतला माता मंदिर की बहुत मान्यता है। माना जाता है कि शीतला माता के दर्शन करने से चेचक, खसरा और नेत्र रोग जड़ से खत्म हो जाते हैं।

गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में नवरात्र पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

24 घंटे खुला रहेगा मंदिर

एडीसी हितेश कुमार मीणा के मुताबिक इस बार चैत्र मेला 16 मार्च से शुरू हुआ था, जो एक महीना यानि 15 अप्रैल तक चलेगा। इस मेले में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। चैत्र नवरात्र को लेकर भी जिला प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां की गई हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version