Homeस्पोर्ट्सचैंपियंस ट्रॉफी में साल 2002 से अटूट है वीरेंद्र सहवाग का वर्ल्ड...

चैंपियंस ट्रॉफी में साल 2002 से अटूट है वीरेंद्र सहवाग का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बार हो पाएगा ध्वस्त? – India TV Hindi


Image Source : GETTY
वीरेंद्र सहवाग

ICC Champions Trophy 2025: क्रिकेट जगत में इस समय हर किसी की जुबान पर चैंपियंस ट्रॉफी का नाम छाया हुआ है। 19 फरवरी से कराची में चैंपियंस ट्रॉफी का बिगुल बजने वाला है। इसके एक दिन बाद टीम इंडिया दुबई में एक्शन में होगी। भारतीय टीम 20 फरवरी को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान पाकिस्तान टीम से भिड़ेगी। ये मुकाबला भी दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश इस बार खिताब अपने नाम करने की होगी क्योंकि 8 साल पहले जब आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी तो फाइनल में पाकिस्तान ने भारत का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया था। इस बार टीम इंडिया पाकिस्तान से पिछली हार का बदला चुकता करने के साथ-साथ खिताब पर भी कब्जा करना चाहेगी।

भारतीय टीम ने अब तक 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। पहली बार भारत साल 2002 में भारत पड़ोसी मुल्क श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बना था। इसके बाद टीम इंडिया धोनी की कप्तानी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रही थी। इस बार भारत की नजरें तीसरा खिताब जीतने पर लगी होंगी। चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक 8 संस्करण खेले जा चुके हैं लेकिन वीरेंद्र सहवाग का एक रिकॉर्ड ऐसा है जो 23 साल से अटूट है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने साल 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी में एक ऐसा कारनामा किया था जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

23 साल से नहीं टूटा है रिकॉर्ड

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में 104 गेंदों पर 126 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस 126 रन पारी में उन्होंने 90 रन बाउंड्री से बटोरे थे। उन्होंने 21 चौके और 1 छक्का लगाया था। इस तरह उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक मैच में बाउंड्री की मदद से सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जो इतने साल बीत जाने के बाद आज भी कायम है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सहवाग का ये महारिकॉर्ड इस बार कोई बल्लेबाज तोड़ पाता है या नहीं। 

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें:

चैंपियंस ट्रॉफी में बजेगा हार्दिक पांड्या का डंका? ध्वस्त कर सकते हैं दादा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

IPL 2025 Schedule: 13 वेन्यू, 65 दिन, 74 मैच..IPL में 10 साल बाद पहली बार होगा ऐसा, जानें सब कुछ

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version