Homeराज्य-शहरजवानों के चेकअप का झांसा देकर महिला डॉक्टर से ठगी: मैसेज...

जवानों के चेकअप का झांसा देकर महिला डॉक्टर से ठगी: मैसेज ओके करते ही खाते से उड़ाए 99 हजार, पुलिस ने केस दर्ज किया – Gwalior News


ठगी की शिकार हुई डॉक्टर अर्चना गुप्ता के खाते से 99 हजार रुपए काट लिए गए।

ग्वालियर में एक महिला डॉक्टर से ठगों ने आर्मी जवानों का हार्ट चेकअप का झांसा देकर 99 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के श्रीराम कॉलोनी में दो दिन पहले रविवार की है। शातिर ठगों ने इतने शातिराना अंदाज में ठगी की वारदात को अंजाम

.

ठगी का पता चलते ही पीड़िता ने पुलिस कप्तान से लिखित आवेदन देकर शिकायत की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कप्तान ने साइबर सेल को मामले में कार्रवाई कर ठगों को पकड़ने का टास्क दिया है। जिस पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अजय पवार ने बताया

GRMC मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर अर्चना गुप्ता को ठग ने हेल्थ पेमेंट डालने का झांसा दिया और उनके पेटीएम और अन्य जानकारी लेकर उनके खाते से 99 हजार पर निकल लिए थे। महिला डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज ठगों की तलाश की जा रही है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के श्रीराम कॉलोनी निवासी अर्चना गुप्ता डॉक्टर हैं। वह जीआरएमसी में प्रोफेसर हैं। 8 नवंबर को सुबह उनके पति संजीव गुप्ता के मोबाइल नंबर पर एक नंबर 7206248778 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम सतीश कुमार बताया और स्वयं को सेना का अफसर बताते हुए कहा कि उन्हें अपने 25 जवानों का हार्ट चेकअप डॉक्टर अर्चना गुप्ता से कराना है।

संजीव ने सतीश कुमार को डॉक्टर अर्चना का नंबर दे दिया। शाम 7 बजे उसी नंबर से डॉक्टर अर्चना के वाट्सएप पर कॉल आया, बातचीत होने पर डॉक्टर ने सतीश कुमार को जवानों का चेकअप करने की हामी भर दी। डॉक्टर की बातचीत तय होने के बाद सतीश कुमार ने बताया कि वह आर्मी एरिया कैंट में पदस्थ है।

इसके बाद उसने पेमेंट की बात शुरू की। बताया कि उनके पास आर्मी कार्ड है और वह पेमेंट पहले ही कर रहे हैं, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी ना आए। इसके बाद उसने उनसे ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा और स्टाफ में किसी का नंबर मांगा तो डॉक्टर ने अपने स्टाफ कपिल गांगिल का पेटीएम नंबर दे दिया।

जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार अंक पूछे और खाते से रुपए गायब हो गए।

महिला डॉक्टर से ठग बोले- जैसा बताएं वैसा करें

इसके बाद ठग सतीश कुमार ने डॉक्टर को बताया कि वह प्रोसेस शुरू कर रहे हैं, इसलिए उनका सहयोग करें और जैसा वह बताएं, वैसा करते जाएं। नहीं तो पेमेंट रूक जाएगा। इसके बाद उसने क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार अंक पूछे और इसके बाद वह जल्दी-जल्दी प्रोसेस करते गए और उनके पास 99 हजार 511 रुपए का एक मैसेज आया, जिसे ही महिला डॉक्टर ने मैसेज को ओके किया वैसे ही उनके खाते से रुपए कट गए।

ठगी का पता उस समय चला जब उनके खाते से रुपए कटने का मैसेज मिला और उस नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो नंबर बंद मिला। ठगी का पता चलते ही वह पुलिस कप्तान के पास पहुंचे और शिकायत की। क्राइम ब्रांच ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version