Homeहरियाणाजींद में स्कूल चेयरपर्सन समेत 13 पर केस दर्ज: 20 कनाल...

जींद में स्कूल चेयरपर्सन समेत 13 पर केस दर्ज: 20 कनाल जमीन बेचने की एवज में डॉक्टर दंपत्ति से हड़पे 3.29 करोड़ रुपए – Jind News


जीडी गोयंका स्कूल की बिल्डिंग व आसपास की जमीन, जिसको लेकर विवाद चल रहा है।

हरियाणा के जींद में सदर थाना पुलिस ने जीडी गोयंका स्कूल की चेयरपर्सन, उसकी बेटी समेत 13 लोगों के खिलाफ 3.29 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने जीडी गोयंका स्कूल के पास की 20 कनाल जमीन को बेचने की एवज में दिल्ली के डॉक्टर दंपती से

.

पुलिस को दी शिकायत में नई दिल्ली के बोडेलीवाला निवासी डा. श्याम की पत्नी डा. नेहा शर्मा ने बताया कि जींद की डा. प्रभात दलाल डाक्टरी की पढ़ाई के दौरान उसकी सहपाठी रही हैं। डा. प्रभात दलाल के पिता ने 2011 में जींद में जीडी गोयंका स्कूल शुरू करने के लिए साईं एजुकेशन सोसायटी की स्थापना की थी। बाद में उसके पिता की मौत हो गई थी। उसकी मां सुरेश दलाल और डा. प्रभात संस्था का काम देख रही थी।

नवंबर 2021 में सुरेश दलाल को कैंसर के लक्षणों के बारे में पता चला तो वह उनके पास आए थे। डा. प्रभात और उसकी मां सुरेश उनके घर पर रहे थे और इलाज शुरू करवाने में उनकी मदद की थी। तब डा. प्रभात ने बताया था कि उसके परिवार पर यूनियन बैंक का सात से आठ करोड़ रुपए का एनपीए ऋण है। उनकी सभी निजी संपत्तियां दांव पर हैं और यह कभी भी नीलाम हो सकती हैं। उन्हें रुपयों की जरूरत है।

जींद में अमरेहड़ी के पास स्थित जीडी गोयंका स्कूल, जिसकी चेयरपर्सन व उसकी बेटी पर केस दर्ज हुआ है।

डा. प्रभात की मां सुरेश ने उनकी 18 से 20 कनाल जमीन खरीदने का दबाव बनाया। इसकी एवज में रुपए मांगे, ताकि बैंक का ऋण चुका सकें। सुरेश और डा. प्रभात के बार-बार अनुरोध पर वह जीडी गोयंका स्कूल के पास की 18 और 20 कनाल जमीन खरीदने को सहमत हो गए।

डा. नेहा ने बताया कि इसके लिए उन्होंने अपने माता-पिता, रिश्तेदारों, दोस्तो से रुपयों की व्यवस्था कर 3 करोड़ 29 लाख 16330 रुपए दे दिए। इसमें 2.16 करोड़ की जमीन और 1.24 करोड़ रुपए ऋण के रूप में दिए थे, जो बाद में लौटाने थे। सुरेश दलाल ने डा. नेहा की सास के साथ दो समझौते किए और विश्वास दिलाया कि जल्द ही जमीन को बैंक से कब्जामुक्त करवाकर उनके नाम जमीन का विक्रय विलेख निष्पादित कर देगी।

जब भी वह जमीन नाम करवाने के लिए कहते तो टाल-मटोल कर आगे का समय दे दिया जाता। डा. नेहा ने आरोप लगाया कि जीडी गोयंका की चेयरपर्सन सुरेश दलाल, उसकी बेटी प्रभात दलाल समेत 13 लोगों ने मिलकर उनसे 3.29 करोड़ रुपए हड़प लिए और जमीन की रजिस्ट्री तक नहीं करवाई।

इसके अलावा सुरेश दलाल, डा. प्रभात, देवेंद्र सिंह हिसार, टेकराम बूरा हिसार, बिमला देवी हिसार, अजय कनोह पूनिया हिसार, अजय कनोह पूनिया हिसार, अजय की पत्नी सुमन, पवन सूरा डीसी कालोनी हिसार, पवन बराला बंगलुरु कर्नाटक, पूजा बराला, अमित जाखड़ गांव मुकलान जिला हिसार, मुकेश मलिक सुलतानपुर जिला हिसार, जितेंद्र रंगा ब्रह्मपुरी नई दिल्ली ने मिलकर स्कूल के रिकॉर्ड में हेराफेरी कर गबन किया है।

इन लोगों ने कार्यवाही पुस्तिका में छेड़छाड़ की है और कई जगह हस्ताक्षर गलत किए गए हैं। इस मामले में थाना सदर जींद पुलिस ने स्कूल की चेयरपर्सन और उनकी बेटी समेत 13 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version