रचिन रवींद्र
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेल जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनका वो फैसला अभी तक सही साबित होता हुआ नजर आया है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने इस मैच में शानदार बैटिंग करते हुए शतक लगाया। इस शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने कुछ रिकार्ड्स भी अपने नाम किए। आपको बता दें कि यह रचिन के वनडे करियर का चौथा शतक है। उन्होंने अपने सभी वनडे शतक ICC टूर्नामेंट्स में ही बनाए हैं।
ऐसा करने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बने रचिन रवींद्र
आपको बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह रचिन रवींद्र का दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शतक लगाया था। वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक सीजन में दो शतक लगाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज हैं। रचिन रवींद्र ने अपने वनडे करियर में अब तक अपने सभी 5 शतक ICC टूर्नामेंट में लगाए हैं। इससे पहले उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाए थे।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में एक से ज्यादा शतक
- 3 – क्रिस गेल, 2006
- 2 – सौरव गांगुली, 2000
- 2 – सईद अनवर, 2000
- 2 – हर्शल गिब्स, 2002
- 2 – उपुल थरंगा, 2006
- 2 – शेन वॉटसन, 2009
- 2 – शिखर धवन, 2013
- 2 – रचिन रवींद्र, 2025
वहीं न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम पारियों में 5 शतक लगाने के मामले में रचिन रवींद्र दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 28 पारियों में अपना पांचवां वनडे शतक लगाया। इस लिस्ट में टॉप पर डेवोन कॉनवे का नाम है। कॉनवे ने 22 पारियों में 5 वनडे शतक लगाया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेरिल मिचेल (30 पारियां) केन विलियमसन (56 पारियां) और नाथन एस्टल का नाम है।
न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम पारियों में 5 वनडे शतक
- 22 – डेवोन कॉनवे
- 28 – रचिन रवींद्र
- 30 – डेरिल मिचेल
- 56 – केन विलियमसन
- 64 – नाथन एस्टल
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान की भयंकर बेइज्जती, मेजबान देश से उठ जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, ताकता रह जाएगा पीसीबी
रचिन रवींद्र ने बनाया कीर्तिमान, चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा करने वाले इकलौत बल्लेबाज बने
Latest Cricket News