जीरकपुर में 17 साल के लड़के ने किया सुसाइड
मोहाली के जीरकपुर स्थित शिवालिक विहार निवासी 17 वर्षीय मौलिक वर्मा ने पंखे से लटककर सुसाइड किया। मृतक के परिजनों ने चंडीगढ़ पुलिस और स्कूल के शिक्षकों पर मानसिक प्रताड़ना और सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। परिवार ने जीरकपुर थाने में शिकायत दर्
.
निपट चुके मामले के लिए किया परेशान
मृतक की मां, रितु वर्मा, ने बताया कि उनका बेटा चंडीगढ़ के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ता था। स्कूल के बच्चों ने सोशल मीडिया पर एक मीम पेज बनाया हुआ था। पांच महीने पहले स्कूल प्रशासन ने उन्हें बुलाकर कहा कि उनका बेटा इस पेज में शामिल है। स्कूल ने बच्चे का फोन तक चेक किया, लेकिन उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने मौलिक का इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया।
अकेले चंडीगढ़ बुलाकर पूछताछ की
शनिवार को रितु वर्मा किसी काम से जालंधर गई हुई थीं। इस दौरान उन्हें चंडीगढ़ से फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनके बेटे के सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर मामला था। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि यह केस तो पहले ही निपट चुका है। मां ने आरोप लगाया कि बाद में उन्हें मौलिक के दोस्तों से पता चला कि उनसे बात होने के बाद उनके बेटे को अकेले ही पूछताछ के लिए चंडीगढ़ बुलाया गया था।
मृतक की मां और दोस्तों का आरोप है कि पुलिस ने मौलिक को अकेले एक कमरे में ले जाकर मारा-पीटा और धमकाया। दोस्तों के अनुसार, मौलिक को यह कहकर डराया गया कि उसका करियर खत्म कर दिया जाएगा, उसे किसी भी स्कूल या कॉलेज में दाखिला नहीं मिलेगा, और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
मृतक की मां, रितु वर्मा, ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा बहुत होशियार था और इस तरह के दबाव के कारण ही उसने यह कठोर कदम उठाया।