गेंद को प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी से दूर ले जाने की कोशिश में खिलाड़ी
झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले अब टीमों के लिए कड़ी चुनौती बन रहे हैं। अभी तक जो टीमों दनादन 15 से 20 गोल तक दाग रही थीं, अब उन्हें भी एक गोल करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
.
प्रतिद्वंद्वी की घेराबंदी
दोनों टीमों के खिलाड़ी सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए मैदान पर एक गोल बचाने के लिए पूरी जान झोंक दे रहे हैं। गुरुवार को खेले गए चार मैंच में आठ टीम सिर्फ 20 गोल ही कर सकीं।
गेंद को गोल पोस्ट में ले जाने का प्रयास करते खिलाड़ी
बता दें कि हॉकी इंडिया 15वीं राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप (सीनियर पुरुस) झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में करा रहा है। 4 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक चलने वाली चैंपियनशिप में देश के सभी प्रदेश और केंद्र शासित राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं।शुरूआत में कई टीमों ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को कभी न कम होने वाले अंतर से हराया।
गोल के नजदीक पहुंचे खिलाड़ी को घेर कर गेंद छीनने का प्रयास
छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और हिमाचल की टीमों ने 20-20 गोल तक दागे, जिसकी बराबरी करने की कोशिश कर रहीं टीमों उस स्कोर के पास भी नहीं पहुंच सकीं। लेकिन अब जैसे-जैसे सेमीफाइनल नजदीक आ रहे हैं तो ऐसे में टीमों भी अपने पूल में खुद को शीर्ष पर रखने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। गुरुवार को खेले गए चार मैचों में कुल 20 गोल ही हुए।
गुरुवार को ये रहे परिणाम
– हॉकी तमिलनाडु बनाम बंगाल के बीच मुकाबला ड्रॉ हुआ। दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ जूझती रहीं। यह मैच 00-00 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
– हॉकी मराष्ट्रा बनाम झारखंड के मुकाबले में महाराष्ट्र ने 04-03 से मैच अपने नाम कर लिया। लेकिन एक-एक गोल के लिए भी दोनों टीमों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया।
– हॉकी कर्नाटक बनाम ले पुडुचेरी हॉकी के बीच भी कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस मैच के आखिरी तीन मिनट में कर्नाटक ने शानदार गोल दागकर 03-02 से मैच अपने नाम कर लिया।
– दूधिया रोशनी में हॉकी पंजाब बनाम हॉकी मध्य प्रदेश के बीच मैच खेला गया, जिसमें मध्य प्रदेश ने 03 गोल दागते हुए 02-03 से जीत दर्ज की।
गोल करने का प्रयास, दूसरा खिलाड़ी रोकने के लिए जान लड़ा रहा
13 को है सेमीफाइनल्स
हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित सीनियर मेंस हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले आगामी 13 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। इसमें अपने पूल में रैंक के हिसाब से सबसे टॉप पर रहने वाली टीम दूसरे पूल की सबसे कम रैंक वाली टीम से भिड़ेग। जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर ने बताया कि सेमीफाइनल के एक दिन बाद 14 अप्रैल का गैप रखा गया है। वहीं, 15 अप्रैल को फाइनल खेला जाएगा।