Homeराज्य-शहरटीकमगढ़ में भजन संध्या का आयोजन: देर रात तक झूमे श्रद्धालु,...

टीकमगढ़ में भजन संध्या का आयोजन: देर रात तक झूमे श्रद्धालु, देवी मंदिर में लगाया छप्पन भोग, भजन कीर्तन गाकर महिलाओं ने किया जागरण – Tikamgarh News


नवरात्र के उपलक्ष्य में शहर के दुर्गा पंडालों में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। बुधवार रात नायकों का मोहल्ला स्थित दुर्गा पंडाल में बांके बिहारी ग्रुप की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। नंदीश्वर कॉलोनी स्थित देवी म

.

छोटी देवी मंदिर में जल चढ़ाने पहुंच रही महिलाएं

नवरात्र के चलते पूरे शहर का माहौल भक्तिमय नजर आ रहा है। सुबह से बड़ी संख्या में महिलाएं छोटी देवी मंदिर में जल चढ़ाने पहुंच रही है। हर साल की तरह इस बार भी छोटी देवी मंदिर में नौ दिवसीय मेला लगाया गया है। शाम होते ही बड़ी संख्या में शहर के लोग देवी प्रतिमाओं के दर्शन करने सड़कों पर निकल रहे हैं।

बड़ी संख्या में लोग भजन संध्या में पहुंचे

नायकों का मोहल्ला निवासी अजय सिंह गौर बताया कि रात में बांके बिहारी ग्रुप ने भजन संध्या का आयोजन किया। देर रात तक भजनों का कार्यक्रम चला। इस दौरान श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूम उठे। नंदीश्वर कॉलोनी निवासी हरीश धमेनीया ने बताया कि माता रानी के मंदिर में छप्पन भोग लगाकर आरती उतारी गई।

महिलाओं ने माता रानी के भजन गाए

इस दौरान पूरे मोहल्ले की महिलाओं ने माता रानी के भजन गाकर देर रात तक जागरण किया। मोहल्ले के लोग अपने-अपने घरों से 56 प्रकार का प्रसाद बनाकर लाए और माता रानी को अर्पित किया गया। आज सुबह से छोटी देवी मंदिर में अष्टमी पूजन के लिए महिलाएं पहुंचने लगी हैं। नजरबाग मंदिर के पुजारी सुरेंद्र मोहन द्विवेदी ने बताया कि कुछ लोग आज अष्टमी मना रहे हैं, जबकि कुछ घरों में अष्टमी पूजन कल है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version