Homeउत्तर प्रदेशपापा को डेडिकेट करूंगी सारे मेडल: आगरा यूनिवर्सिटी में डॉ. अर्पिता...

पापा को डेडिकेट करूंगी सारे मेडल: आगरा यूनिवर्सिटी में डॉ. अर्पिता को मिलेंगे 8 मेडल, 22 अक्टूबर को दीक्षांत समारोह – Agra News


आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 90 वें दीक्षांत समारोह में एसएन मेडिकल कॉलेज की डॉ. अर्पिता चौरसिया को 7 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल मिलेगा। सबसे ज्यादा मेडल पाने वाली डॉ. अर्पिता सारे मेडल अपने पिता को डेडिकेट करना चाहती हैं। वे बताती हैं कि

.

डॉ. अर्पिता चौरसिया

पापा का है जनरल स्टोर डॉ. अर्पिता ने बताया कि उनके पापा राजकिशोर चौरसिया डॉक्टर बनना चाहते थे। लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से नहीं बन पाए। बीएससी करने के बाद जनरल स्टोर खोल लिया। डॉ. अर्पिता 5 भाई बहन हैं। बड़ी बहन गुंजन केंद्रीय विद्यालय में टीचर हैं। छोटा भाई राज बीआरडी मेडिकल कॉलेज,गोरखपुर और छोटी बहन बांदा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही है। एक बहन नीट की तैयारी कर रही है। अर्पिता ने नवोदय विद्यालय से 10वीं की है। नवोदय विद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में चयन हुआ। आगे की पढ़ाई सिलवासा दादर और नगर हवेली से की। पहली बार में ही एसएन मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल गया।

कम हो गए हैं मेडल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 150 से ज्यादा मेडल दिए जाते थे इस साल मेडल की संख्या कम है। इसका कारण है कि मेडिकल कॉलेज की संबद्धता अब अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ से कर दी गई है। एमफिल कोर्स बंद हो चुका है। कई कोर्सेज के रिजल्ट जारी नहीं हुए हैं। कई कोर्सेज में कोई टॉपर ही नहीं मिला। जबकि विधि के पाठ्यक्रम में एक पदक पर पांच टॉपर हैं। आठ छात्र ऐसे हैं, जिन्हें दो से अधिक मेडल दिए जाएंगे।

इन छात्रों को मिलेंगे ज्यादा मेडल

  • डॉ.अर्पिता चौरसिया एसएन मेडिकल काॅलेज- 08
  • प्राची वार्ष्णेय, केआर पीजी काॅलेज मथुरा – 05
  • प्रतीक्षा पचौरी, समाज विज्ञान संस्थान, आगरा- 04
  • खुशी श्रीवास्तव, श्री चित्रगुप्त महाविद्यालय मैनपुरी- 03
  • लवी दीक्षित, आरबीएस काॅलेज, मैनपुरी – 03
  • विधि शर्मा, गृह विज्ञान संस्थान, आगरा – 03
  • कोमल अग्रवाल, बीएसए कॉलेज, मथुरा – 03
  • लवांशी गौतम, केडी मेडिकल कॉलेज, मथुरा- 03



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version