Homeहरियाणाटोहाना में बंद मकान में चोरी: दीवार फांदकर घुसे चोर, मोटर...

टोहाना में बंद मकान में चोरी: दीवार फांदकर घुसे चोर, मोटर और सामान ले गए – Tohana News



टोहाना के दमकोरा रोड पर एक निर्माणाधीन मकान से चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोर दीवार फांदकर मकान में घुसे और वहां से आधा एचपी की पानी की मोटर, बिजली फिटिंग की 12 बंडल तार और 5-6 लोहे की ग्रिल चुरा ले गए।

.

मकान मालिक के अनुसार उसका करीबन 25 हजार का नुकसान हुआ है, पुलिस से मांग करते है कि जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाए। मकान के मालिक विजय कुमार ने बताया कि यह मकान नगर परिषद की सीमा में स्थित है। 16 मार्च की शाम को टाइल लगाने वाले मिस्त्री काम खत्म करके चले गए थे। उन्होंने मकान में ताला लगा दिया था।

अगले दिन जब वह मकान पर पहुंचे तो सामान गायब मिला। चोर रात के समय वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित ने शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शहर थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि मामले में चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version