Homeछत्तीसगढट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत: जशपुर...

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत: जशपुर में लुड़ेग त्रिकुटी चौक पर हादसा, टक्कर के बाद गड्ढे में पलटा वाहन – Jashpur News


जशपुर में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-43 स्थित लुड़ेग त्रिकुटी चौक पर गुरुवार शाम एक सड़क हादसा हुआ। लोहे की चादरों से लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।

.

मृतक की पहचान कोतबा क्षेत्र निवासी चैतू बंजारा (40) के रूप में हुई है। वह शाम करीब 5 बजे मोपेड से पत्थलगांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान जशपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक तेज गति से गलत साइड में चल रहा था। टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया।

पुलिस हिरासत में ट्रक चालक

पत्थलगांव थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत पांडेय के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने हादसे को लेकर आक्रोश जताया। उनका कहना है कि भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग से लगातार हादसे हो रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रक चालक की लापरवाही स्पष्ट है। कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version