बुरहानपुर में मांडवा से सागफाटा तक 10 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। ये सड़क 2016-17 में स्वीकृत हुई थी। लेकिन पिछले 7 सालों से निर्माण कार्य अटका हुआ था।
.
लोक निर्माण विभाग ने अगस्त 2024 में 10 करोड़ रुपए की लागत से इस सड़क के लिए नया टेंडर जारी किया। सर्वे पूरा होने के बाद अब मुरुम डालकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
ये सड़क वन क्षेत्र से होकर गुजरती है।
एक साल में बनकर तैयार होगा रोड पहले जिस ठेकेदार को काम दिया गया था, उसने ये काम पेटी कांट्रेक्ट को दे दिया था। पेटी कांट्रेक्टर समय पर काम पूरा नहीं कर पाया। इस बीच वन विभाग से मिली एनओसी भी समाप्त हो गई थी, क्योंकि ये सड़क वन क्षेत्र से होकर गुजरती है। अब नए ठेकेदार ने वन विभाग से फिर से एनओसी ली। पिछले दिनों सर्वे हुआ और काम चालू किया गया। रोड करीब एक साल में बनकर तैयार होगा। 7 साल तक निर्माण कार्य रुका रहने के कारण इसकी लागत में भी वृद्धि हुई है।
कई बार हुए विरोध प्रदर्शन स्थानीय ग्रामीणों और जयस संगठन ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन किया। एक बार कलेक्टर कार्यालय में भी प्रदर्शन किया गया था। जयस ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश कनासे के अनुसार, इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को परेशानियों से राहत मिलेगी।
सड़क बनने में 1 साल का समय लगेगा।