डॉक्टर सुनील साहू की हत्या में उन्हीं की पत्नी का प्रेमी संतोष शर्मा मास्टर माइंड निकला है। मामले में पुलिस ने पत्नी व साले के भी शामिल होने का अंदेशा जताया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सोमवार तक मामले का खुलासा कर सकती है। वहीं एक चौंकाने
.
वह सुनील से हुई शादी को लेकर खुश नहीं थी। पुलिस डॉक्टर की पत्नी, साले और ससुर काे भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही। आरोपियों की तलाश में पुलिस घटना स्थल से लेकर बायपास तक 300 से ज्यादा कैमरे खंगाल चुकी है।
पत्नी बार-बार यही कहती रही कि सुनील का किसी से विवाद नहीं था, यहीं से शक के दायरे में आया परिवार
इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस शुरू से ही परिवार के एंगल पर जांच कर रही थी। हत्या के बाद पत्नी, ससुर और साले से पूछताछ की तो सभी यही कहते रहे कि सुनील का किसी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस ने क्लिनिक और घर के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
आरोपी एक सफेद रंग की कार में भागते नजर आए। कंपाउंडर और अन्य लोगों से पूछताछ में शक की सूई परिजन की तरफ ही घूमती नजर आई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के बाद यह खुलासा हो गया है कि सोनाली के प्रेमी संतोष ने ही सुपारी देकर हत्याकांड को अंजाम दिलवाया है।
सोनाली और उसके भाई से लगातार पूछताछ चल रही है। इन दोनों की भी हत्या में भूमिका सामने आ रही है। इधऱ, पुलिस ने रविवार सुबह ही आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। सोमवार को अफसर पूरे मामले का खुलासा करेंगे। यह भी पता चलेगा कि कितने आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
ससुर से भी हो रही पूछताछ, बयान में बोले- दामाद शांत स्वभाव के थे
इधर, रविवार को पुलिस ने सुनील के ससुर बाबूलाल को थाने बुलाकर बयान लिए। बाबूलाल बयान में बार-बार यही कहते रहे कि सुनील काफी शांत स्वभाव के थे। उनका कभी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ। डेढ़ साल में उन्हें सिर्फ क्लिनिक व अस्पताल से सीधे घर ही आते-जाते ही देखा है। पुलिस यह पता कर रही है कि हत्या के बारे में ससुर को कोई जानकारी थी या नहीं। गोली चलाने वाले आरोपियों के बारे में भी पुलिस छानबीन कर रही है।