बेतिया नगर निगम ने सभी 46 वार्डों में कचरा प्रबंधन के लिए नई व्यवस्था की घोषणा की है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि अब डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम आउटसोर्सिंग एजेंसी करेगी। चयनित एजेंसी को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करना होगा। साथ ही कचरे
.
एजेंसी को पूरे नगर निगम क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का काम मानक गुणवत्ता के साथ करना होगा। निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक एजेंसियां 10 मार्च तक टेंडर बिड डाउनलोड कर सकती हैं। 12 मार्च तक नगर आयुक्त के साथ प्री-बिड मीटिंग का मौका मिलेगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 मार्च शाम 5 बजे तक है।
ISO प्रमाण पत्र होना जरूरी
चयनित एजेंसी को साफ-सफाई के अलावा नगर निगम के अन्य कार्यों के लिए तकनीकी रूप से सक्षम कर्मचारी भी उपलब्ध कराने होंगे। आवेदक एजेंसियों के पास आईएसओ प्रमाण पत्र होना जरूरी है। यह प्रमाण पत्र गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली को सुनिश्चित करता है।