नारनौंद अनाज मंडी में बंद किया गया गेट व बाहर खड़े ट्रैक्टर।
हिसार जिले की नारनौंद अनाज मंडी में बुधवार शाम को आढ़तियों ने मंडी के गेट पर ताला लगा दिया। यह कार्रवाई नारनौंद और सरहेड़ा गोदाम के सरकारी धर्मकांटों पर तोल में आ रहे अंतर के विरोध में की गई। नारनौंद अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान सुनील लोहान के नेतृत्
.
धर्मकांटों पर तोल के बाद गाड़ियां भेजी
आढ़तियों का कहना है कि नारनौंद मंडी से गेहूं सरहेड़ा गोदाम में भेजा जा रहा है। मार्केट कमेटी के धर्मकांटों पर तोल के बाद गाड़ियां भेजी जाती हैं, लेकिन सरहेड़ा गोदाम के धर्मकांटे पर वजन में काफी अंतर आ रहा है। विरोध में शामिल प्रमुख आढ़तियों में विजयपाल, सतीश, कृष्ण, मास्टर सतबीर सिंह, काला पेटवाड़, राहुल, धर्मबीर, हरकेश, प्रदीप गौतम, राममेहर, संतलाल, दिनेश समेत कई आढ़ती मौजूद थे।
गेट बंद होने पर आपस में बातचीत करते आढ़ती और किसान।
अधिकारियों ने दिया आश्वासन
अधिकारियों ने सरहेड़ा गोदाम के धर्मकांटे की जांच कराने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि अगर कोई कमी पाई गई तो आढ़तियों की पसंद के स्थान पर वजन करवाया जाएगा। इस आश्वासन के बाद करीब आधे घंटे में ताला खोल दिया गया।