Homeबिहारनालंदा में 7 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू: 501 महिलाओं-कन्याओं ने निकाली...

नालंदा में 7 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू: 501 महिलाओं-कन्याओं ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा, 20 लाख की लागत से मंदिर का हुआ निर्माण – Nalanda News


बिहार शरीफ के राणा बीघा मोहल्ले में स्थानीय निवासियों द्वारा नवनिर्मित मंदिर में मां दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर 501 महिलाओं और कन्याओं ने गाजे-बाजे और भक्ति गीतों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। शोभाय

.

भंडारे का भी होगा आयोजन

पूजा समिति के अनुसार, आज 30 मार्च को कलश शोभायात्रा और कलश स्थापना के साथ अनुष्ठान प्रारंभ हुआ है। आगामी 4 अप्रैल को मां देवी और मां दुर्गा जी का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, जिसके साथ कालरात्रि पूजा भी संपन्न की जाएगी। 6 अप्रैल को श्री राम नवमी पूजा, ध्वजारोहण, हवन और प्रसाद वितरण किया जाएगा, जिसके बाद संध्या में भंडारे का आयोजन होगा। इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन 7 अप्रैल को कलश विसर्जन और महोत्सव के साथ होगा।

कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाएं और कन्याएं।

स्थानीय लोगों के सामूहिक प्रयास से बना मंदिर

पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि मोहल्ले के समस्त निवासियों के सहयोग से लगभग 20 लाख रुपये की लागत से इस मंदिर का निर्माण किया गया है। “यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष और उल्लास का समय है। पूरा मोहल्ला एकजुट होकर इस धार्मिक आयोजन में भाग ले रहा है। मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से स्थानीय निवासियों में उत्साह का माहौल है। लोगों का मानना है कि इस मंदिर से क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक एकता बढ़ेगी।

इस अवसर पर कच्चु, मीनू, सुरेंद्र केवट, एकदत कुमार, उजाला, राकेश कुमार, शिवकुमार यादव, सुरेंद्र यादव, श्याम मिस्त्री, छोटु प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, नवीन कुमार, उमेश प्रसाद, मुरारी कुमार, वीरेश कुमार सहित अनेक स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version