Homeहरियाणानूंह के ITC ग्रांड भारत होटल के पीछे तोड़फोड़: अवैध रूप...

नूंह के ITC ग्रांड भारत होटल के पीछे तोड़फोड़: अवैध रूप से निर्मित फार्म हाउसों और स्विमिंग पूल पर चला बुलडोजर – Nuh News


फार्म हाउस में तोड़फोड़ करती डीटीपी विभाग की टीम

हरियाणा के नूंह जिले में अवैध कॉलोनियों पर जिला नगर योजनाकार विभाग लगातार कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। मंगलवार को जहां नूंह में अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की गई थी,वहीं बुधवार को तावडू के दो गांवों में अवैध रूप से विकसित किए गए फार्म हाउसों और स्विम

.

ITC ग्रांड भारत होटल के पीछे तोड़फोड़

जिला योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि सबसे पहले उनकी टीम हसनपुर तावड़ू पहुंची।

फार्म हाउस में तोड़फोड़ करती डीटीपी विभाग की टीम

जहां 12 एकड़ जमीन पर अवैध तरीके से विकसित काॅलोनी व फार्म हाउसों में तोड़फोड़ की। जेसीबी मशीनों ने दो फार्म हाउस, स्विमिंग पूल व 10 से ज्यादा बाउंड्री वाल को तोडा गया । इसके बाद उनकी टीम ने आईटीसी ग्रांड भारत के पीछे मोहम्मदपुर अहीर गांव के रकबे में विकसित किए जा रहे फार्म हाउसों पर अवैध तरीके से बिना अनुमति किए गए निर्माणों पर बुलडोजर चलाया । तीन फार्म हाउसों में किए गए निर्माण व 8 बाउंड्री भी गिरा दी गई। डीटीपी अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि विभाग की कार्रवाई के दौरान मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। लेकिन उनके साथ सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसबल मौजूद था। इस कारण भीड़ का विरोध परवान नहीं चढ़ पाया। उन्होंने कहा कि बिना वैध अनुमति के किसी भी तरह का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version