Last Updated:
Vastu Tips: वास्तु के अनुसार, घर की हर दिशा और उसमें रखी हर चीज का हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है. अगर आपकी अभी शादी हुई है तो आप भी वास्तु के इन नियमों को अपनाकर अपनी शादी को खुशहाल बना सकते हैं.
Vastu Tips For Newly Married Couple: नवविवाहित जीवन एक नए और खूबसूरत सफर की शुरुआत होती है. हर जोड़ा चाहता है कि उनका यह सफर प्यार, विश्वास और खुशियों से भरा रहे. वास्तु शास्त्र इस सफर को और भी मधुर बनाने में मदद कर सकता है. वास्तु के अनुसार, घर की हर दिशा और उसमें रखी हर चीज का हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है. वास्तुशास्त्री रवि पराशर बताते हैं कि नवविवाहित जोड़े के बेडरूम को वास्तु के अनुसार सजाना बेहद जरूरी है.
दिशा: नवविवाहित जोड़े का बेडरूम दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. इन दिशाओं को प्यार और रोमांस का प्रतीक माना जाता है. सोते समय सिर दक्षिण दिशा में और पैर उत्तर दिशा में होने चाहिए. इससे अच्छी नींद आती है और सुबह ताजगी महसूस होती है. बेडरूम उत्तर, दक्षिण, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं बनवाना चाहिए. इन दिशाओं में कमरा होने से वैवाहिक जीवन में छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते है.
ये भी पढ़ें: Sakat Chauth 2025 Katha: 17 जनवरी को है तिलकुट चौथ, गणेश पूजा समय पढ़ें यह व्रत कथा, धन-धान्य से भरेगा घर, दूर होंगे संकट!
रंग: बेडरूम के लिए हल्के रंगों का प्रयोग करें, जैसे हल्का गुलाबी, हल्का हरा या हल्का पीला. ये रंग शांति और प्रेम का प्रतीक होते हैं. गहरे रंगों, जैसे ग्रे, ब्राउन, ब्लैक या क्रीम का प्रयोग करने से बचें.
बिस्तर: नवविवाहितों के लिए लकड़ी का चौकोर बिस्तर शुभ माना जाता है. बेड के अंदर मेटल का सामान, गिफ्ट या बर्तन नहीं रखने चाहिए. बिस्तर इस तरह रखें कि वधू का सिर दक्षिण दिशा की ओर हो और पैर उत्तर दिशा की तरफ. लोहे के बेड से बचें.
सजावट: कमरे की पूर्व वाली दीवार पर कपल अपनी शादी की तस्वीरें लगा सकते हैं. बेडरूम में देवी-देवताओं की तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए. कमरे में आईना लगाते समय दिशा का ध्यान रखें. बेडरूम में धार्मिक पुस्तकें या पूजा सामग्री नहीं रखनी चाहिए. बेडरूम के दक्षिण-पश्चिम कोने को रोज खूबसूरत फूलों से सजाएं.
ये भी पढ़ें: Home Foundation Vastu: वास्तु के अनुसार नए घर की नींव में रखें ये चीजें, नहीं होगा कोई दोष, बनी रहेगी खुशहाली
इसके अलावा कमरे में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए नियमित रूप से धूप और हवा आने दें.
कमरे को हमेशा साफ-सुथरा रखें. बेडरूम में शांतिपूर्ण और रोमांटिक माहौल बनाए रखें. इन वास्तु टिप्स को अपनाकर नवविवाहित जोड़े अपने दांपत्य जीवन को और भी खुशहाल और मधुर बना सकते हैं.
January 16, 2025, 18:18 IST
पति-पत्नी के बीच रहती है अनबन, आज ही घर में कर लें ये 4 बदलाव