सीएमओ ने ली जिला सलाहकार समिति की मासिक बैठक।
पलवल में सीएमओ ने जिला सलाहकार समिति की मासिक बैठक की। जिसमें उन्होंने सभी निजी और सरकारी डॉक्टरों को हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पीसी पीएनडीटी का कार्य सुचारु रूप से करें। डॉक्टरों को अवगत करवाया कि यदि पीसी पीएनडीटी कार्य में कोई भी कमी पाई जाती हैं
.
बैठक में गोयल नर्सिंग होम होडल में डॉ. मोनिका शर्मा का नाम हटाने व डॉ. पुष्पा कुमारी एमबीबीएस डीएनबी का नाम यूएसजी स्क्रीनिंग के लिए जोड़ने, तिरुपति डायग्नोस्टिक सेंटर पलवल में रविकांत कौशिक का नाम हटाने व डॉ. ममता रानी एमडी रेडियो का नाम रेडियोलॉजी के लिए जोड़ने, सत्य साई संजीवनी इंटरनेशनल सेंटर पलवल (मेटर्नल) से डॉ. मानसी कुमार, डॉ. आदि आर्या व डॉ. अनुज कुमार शर्मा का नाम हटाने और सत्य साई संजीवनी इंटरनेशनल सेंटर पलवल (इको) में नई यूएसजी मशीन सैमसंग कंपनी से खरीदने संबंधित विचार-विमर्श किया गया।
इन मुद्दों पर भी किया विचार-विमर्श
इसके अलावा समिति के सदस्यों द्वारा मेडिसिन डायग्नोस्टिक होडल में डॉ. गरिमा मंगला का नाम यूएसजी स्क्रीनिंग के लिए नियमानुसार जोड़ने बारे डॉ. भास्कर अल्ट्रासाउंड सेंटर पलवल में डॉ. संगीता आर्या एमबीबीएस डीएनबी का नाम यूएसजी स्क्रीनिंग के लिए जोडने, केसी. हॉस्पिटल पलवल में डॉ. प्रशांत गुप्ता का यूएसजी का समय 24&7 से बदलकर सायंकाल 5 बजे से प्रात: 10 बजे तक करने बारे विचार-विमर्श किया गया।