एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में शांतनु महतो (32), राहुल राज (18), सुमित गुप्ता (20), एक नाबालिग और गोविंद यादव (21) हैं।
जामताड़ा में 7 मार्च को राजद नेता भोला यादव के बेटे विनय यादव को गोली मारने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया किया गया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। वारदात का कारण 1.20 लाख रुपए का लेनदेन और जमीन विवाद था। विनय यादव फिलहाल जख्मी है।
.
एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में शांतनु महतो (32), राहुल राज (18), सुमित गुप्ता (20), एक नाबालिग और गोविंद यादव (21) हैं। इनमें से दो आरोपी 30 जनवरी को मिहिजाम के हांसी पहाड़ी में हुई लेफ्टि उर्फ राहुल सिंह की हत्या में भी शामिल थे।
विनय यादव आरोपी शांतनु महतो का पैसा नहीं लौटा रहा था
एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी ने बताया कि विनय यादव आरोपी शांतनु महतो का पैसा नहीं लौटा रहा था। साथ ही आरोपी राहुल राज के साथ अक्सर गाली-गलौज और मारपीट करता था।
पुलिस ने नाबालिग आरोपी के नवनिर्मित मकान की झाड़ियों से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। सभी आरोपी मूल रूप से बिहार के नालंदा, छपरा और जमुई जिले के रहने वाले हैं। वर्तमान में ये जामताड़ा के मिहिजाम और पश्चिम बंगाल के रुपनारायणपुर में रह रहे थे।