Homeगुजरातगुजरात में तांत्रिक ने बच्ची का कुल्हाड़ी से गला काटा: हत्या...

गुजरात में तांत्रिक ने बच्ची का कुल्हाड़ी से गला काटा: हत्या कर खून घर में बने मंदिर में छिड़का, बचाने आए लोगों को डराता रहा – Gujarat News


गुजरात के छोटा उदेपुर जिले में बोडेली तालुका के पनेज गांव में तांत्रिक ने पांच साल की बच्ची की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। बच्ची खुद को बचाने के लिए चिल्लाती रही और आसपास के लोग भी दौड़कर आ गए, लेकिन तांत्रिक के हाथ में कुल्हाड़ी होने के कारण

.

कुल्हाड़ी देखकर सभी डर गए

गांव में सोमवार सुबह 5 साल की सीता अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसकी मां और भाई बाहर कपड़े धो रहे थे। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला तांत्रिक लालो आया और बच्ची को जबरन अपने घर खींच ले गया। डरी हुई बच्ची अपने आप को बचाने के लिए रोने लगी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मां भी दौड़कर आई और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लेकिन जब उन्होंने तांत्रिक के पास कुल्हाड़ी देखी तो सभी डर गए। कोई भी उसे बचाने नहीं जा सका।तांत्रिक लड़की को उसके घर में ले गया और कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर गंभीर वार कर उसकी हत्या कर दी।

पूरा घर खून से लथपथ हो गया। तांत्रिक ने घर में बने छोटे से मंदिर की सीढ़ियों पर खून भी डाल दिया।

लड़की के परिजन ने घटना की जानकारी बोडेली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी तांत्रिक लाला को गिरफ्तार कर लिया। छोटा उदयपुर जिला एक आदिवासी बहुल जिला है और यहां अंधविश्वास भी अधिक है।

पुलिस ने आरोपी तांत्रिक लाला को गिरफ्तार कर लिया है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

मामला मानव बलि का प्रतीत होता है: छोटा उदेपुर एएसपी

छोटा उदेपुर ASP गौरव अग्रवाल ने कहा कि पनेज गांव की निवासी ज्योतिबेन तड़वी अपने घर के बाहर कपड़े धो रही थी। इस दौरान पड़ोसी लालाभाई तड़वी आया और ज्योतिबेन की पांच साल की बेटी का अपहरण कर लिया। लाला के हाथ में कुल्हाड़ी थी, इसलिए ज्योतिबेन ने चिल्लाकर पड़ोसियों को बुलाया। लेकिन लाला ताड़वी के हाथ में कुल्हाड़ी होने के कारण कोई भी बच्ची को बचा नहीं सका।

लाला ने लड़की को घर ले जाकर कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लाला शव को घर में बने मंदिर की सीढ़ियों के पास ले गया और सीढ़ियों पर बच्ची का खून डाल दिया। इस मामले में आरोपी लाला तड़वी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पहली नजर में मामला मानव बलि का प्रतीत होता है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

————————————-

ये खबर भी पढ़ें:

सूरत में मां-पिता व बेटे ने जहर पीकर दी जान:घर के लोन की किश्त व 1 लाख नहीं देने से लोग कर रहे थे परेशान

हीरा मंदी और आर्थिक तंगी ने एक और परिवार उजाड़ दिया है। अमरोली रोड स्थित छापराभाठा के एंटीलिया फ्लैट्स में शनिवार को एक परिवार के तीन सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। माता-पिता और बेटे ने जहर पीकर जान दे दी। आसपास के लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो तीनों को तुरंत 108 एम्बुलेंस से स्मीमेर अस्पताल अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version