Homeराज्य-शहरइंदौर में युवाओं के लिए खास पहल: ज्ञान शिखर में स्पिरिचुअल...

इंदौर में युवाओं के लिए खास पहल: ज्ञान शिखर में स्पिरिचुअल कैफे का आयोजन, 250 से अधिक युवाओं ने सीखा मेडिटेशन का महत्व – Indore News


इंदौर के न्यू पलासिया स्थित ज्ञान शिखर में ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग ने एक नई शुरुआत की। यहां पहली बार ‘स्पिरिचुअल कैफे’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम का मुख्य विषय था ‘मेडिटेशन द्वारा भावनात्मक स्थ

.

कार्यक्रम में उपस्थित युवा और प्रबुद्धजन

देश भर से आए ब्रह्माकुमारीज युवा प्रभाग के सदस्यों ने छोटे-छोटे समूहों में युवाओं का मार्गदर्शन किया। युवा प्रभाग की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा राजयोगिनी बीके चंद्रिका दीदी ने युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर युवा विशेष है और अपनी आंतरिक शक्ति को पहचान कर सकारात्मक कार्यों में लगा सकता है। उन्होंने सभी को राजयोग की गहन अनुभूति भी कराई।

उपस्थित युवा एवं प्रबुद्धजन

इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने भी युवाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजिका बीके कीर्ति दीदी और माउंट आबू से आए युवा प्रभाग के मुख्यालय समन्वयक बीके आत्मप्रकाश भाई की उपस्थिति में भारत भर से आए युवा प्रभाग के सदस्यों ने आगामी वर्ष की कार्ययोजनाएं भी तैयार कीं। कार्यक्रम का संचालन बीके मीतू बहन ने किया और बीके छाया बहन ने आभार व्यक्त किया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version