प्रशांत किशोर ने बड़कागांव में किया जनसभा को संबोधित।
बिहार विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में जन सुराज के सूत्रधार और स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने तरारी विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद का आयोजन किया। इस दौरान छठ पूजा के बावजूद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग प्रशांत किशोर को सुनने पहुंचे। प्रशांत किशोर ने इस ज
.
तरारी विधानसभा से जनसुराज पार्टी की उम्मीदवार किरण सिंह है।
जन संवाद के बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए राजद पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा- राजद के पास डेटा भी है। राजद कब से डेटा वाली पार्टी बन गई? वो तो लालटेन वाली पार्टी है। इनके पास डेटा कहां से आ गया? ये सब पढ़ाई-लिखाई, डेटा क्या होता है, इसे कैसे स्टोर किया जाता है, ये राजद को कैसे पता होगा? राजद का काम तो लालटेन, दंगा, फसाद और अपहरण रहा है। इनका पढ़ाई-लिखाई और डेटा से क्या लेना-देना?
BJP पर भी बरसे प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने तरारी में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी और उसके नेता दूसरे दलों के चाल, चरित्र, चेहरे और भाई-भतीजावाद की बात करते हैं। लेकिन तरारी में बीजेपी ने जिस व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाया है, उसने भाजपा के चरित्र को जनता के सामने पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है। तरारी में बीजेपी ने जिस व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाया है, उसने बीजेपी की कथनी और करनी के अंतर को जनता के सामने उजागर कर दिया है।