फतेहाबाद की हुडा चौकी में आरोप लगाते हुए गांव भिरड़ाना के सरपंच प्रतिनिधि जसविंदर जस्सी।
हरियाणा के फतेहाबाद जिले में सरपंच पति ने पुलिस पर पीटने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि 15-20 पुलिस कर्मचारियों ने चालान काटने को लेकर हुए विवाद के बाद पिटाई की। इसके बाद चौकी लाकर भी पीटा। मामले की सूचना पाकर आसपास के कई गांवों के सरपंच व पंचायत प्रति
.
गांव भिरड़ाना के सरपंच प्रतिनिधि जसविंदर जस्सी का आरोप है कि वह नई गाड़ी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान चालान काटने के लिए पुलिसकर्मियों ने विवाद किया। उसने चालान नहीं काटने का आग्रह किया तो चौकी प्रभारी को बुला लिया गया। इसके बाद चौकी प्रभारी व उनके साथ पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। सरपंच प्रतिनिधि ने मारपीट के निशान भी मीडिया को दिखाए।