हरियाणा के फरीदाबाद जिला में पुलिस थाना पल्ला और पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने अवैध शराब के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोहिल उर्फ मानू तथा वीरपाल का नाम शामिल है, जो फरीदाबाद के
.
दिल्ली में करते है सप्लाई
आरोपियों के कब्जे से मौके पर 51 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। जिसमें 31 पेटी अंग्रेजी तथा 20 पेटी देसी शराब की शामिल थी। आरोपियों के खिलाफ थाना पल्ला में शराब तस्करी करने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह जयवीर नाम के एक व्यक्ति के लिए काम करते हैं, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। आरोपियों ने बताया कि वह पास के ठेके से शराब लेकर दिल्ली सप्लाई करते हैं।
कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सोहिल और वीरपाल ड्राइवरी का काम करते है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। वहीं तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।