बक्सर के चौगाई गांव में एक सड़क हादसे में मजदूर की मौत हो गई। चौगाई बड़का पोखरा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मजदूर दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में 45 साल के नरेश नोनिया की मौके पर मौत हो गई। उनकी पत्नी ममता देवी घायल हो गईं।
.
स्थानीय लोगों ने दोनों को चौगाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
परिजनों ने उचित मुआवजे की मांग की
मृतक दंपती बसंतपुर स्थित जय चिमनी पर मजदूरी करते थे। मंगलवार की देर शाम काम खत्म कर पैदल घर लौट रहे थे। नरेश के चार छोटे बच्चे हैं। अब उनकी जिम्मेदारी घायल ममता देवी पर आ गई है। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया है। परिजनों ने उचित मुआवजे की मांग की है। मुरार थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।