Homeउत्तर प्रदेशएटा में पुलिस-गोकशों के बीच मुठभेड़: दो बदमाशों के पैर में...

एटा में पुलिस-गोकशों के बीच मुठभेड़: दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, एक गिरफ्तार; तीन फरार – Etah News


नंदकुमार | एटा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एटा में पुलिस-गोकशों के बीच मुठभेड़।

एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हुई। गौवंश की कटाई कर रहे अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो गोकश घायल हो गए।

घायलों की पहचान मोहल्ला अंसारी निवासी आशिफ पुत्र मुस्तकीम और मोहल्ला लुहारी दरवाजा निवासी भूरा पुत्र अंसार के रूप में हुई है। एक अन्य आरोपी हाशिम पुत्र सलमान को पुलिस ने भागते समय पकड़ लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अपराधी फरार हो गए। घायल आरोपियों को एटा स्थित जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह और एएसपी राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया। पुलिस किला रोड पर गश्त कर रही थी, तभी जंगल की तरफ से शोर सुनाई दिया। पुलिस ने घेराबंदी की तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

हथियार और गोमांस बरामद।

मौके से पुलिस ने दो तमंचे, चार खोखा कारतूस, गौकशी के धारदार उपकरण, दो कुल्हाड़ी, पांच छुरे, एक फावड़ा, एक रस्सा और दो बोरे बरामद किए। गौवंश का काटा हुआ मांस भी मिला, जिसका नमूना लिया गया है।स अभियुक्तों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर, उप निरीक्षक अवधेश दुबे और कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version