.
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय ओलंपियाड सम्मान समारोह गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में हुआ। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे मौजूद रही।
कार्यक्रम में जिला स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता 2025 में कक्षा 2 से 8 के विषयवार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 32 विद्यार्थियों एवं उनके 32 मार्गदर्शक शिक्षकों का सम्मान कलेक्टर द्वारा किया गया। बच्चों को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिह्न, प्रमाण-पत्र एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को स्कूल बेग, ट्रैक सूट, लंच बाक्स, पानी बाटल, ज्योमेट्री बाक्स आदि सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम की रूपरेखा सहायक परियोजना समन्वयक गंगाराम मेवाड़ा ने रखी। संचालन जनशिक्षक देवेश दुबे ने किया।कार्यक्रम समापन पर जिला परियोजना समन्वक महेश कुमार जाटव ने आभार माना